Search Console में डेटा से जुड़ी अनियमितताएं

मेरे ग्राफ़ में क्या गड़बड़ी है?

ऐसा बहुत कम होता है, लेकिन Search Console में किसी बदलाव या गड़बड़ी की वजह से आपकी रिपोर्ट के डेटा पर असर पड़ सकता है. उदाहरण के लिए, जब हम डेटा इकट्ठा करने के अपने तरीकों में बदलाव करते हैं या डेटा को लॉग करते समय कोई गड़बड़ी होती है, तो आपको अपने चार्ट के डेटा में गिरावट या बढ़ोतरी दिख सकती है. इस पेज पर पिछले 3 से 16 महीनों में हुई उन समस्याओं की जानकारी दी जाती है जिनके बारे में हमें पता है. इनसे आपके डेटा पर असर पड़ सकता है.

पूरे प्रॉडक्ट के लिए नोट

हाल ही में कोई समस्या नहीं मिली

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट (Search के नतीजे / डिस्कवर / Google News)

2024

15 से 27 मई (Search के नतीजे)

डेटा को लॉग करते समय हुई गड़बड़ी की वजह से Search Console 15 मई, 2024 से 27 मई, 2024 तक, प्रॉडक्ट स्निपेट के डेटा की रिपोर्ट जनरेट नहीं कर सका. इस वजह से हो सकता है कि इस अवधि के दौरान आपको परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, खोज के नतीजों में प्रॉडक्ट के स्निपेट दिखने के चुने गए तरीके के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिखी हो. साथ ही, प्रॉडक्ट स्निपेट के ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) वाली रिपोर्ट में इंप्रेशन ओवरले के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिखी हो. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है. इससे क्लिक या इंप्रेशन की असल संख्या में हुए बदलाव के बारे में जानकारी नहीं मिलती.

28 मार्च से 2 अप्रैल तक (Search के नतीजे)

डेटा को लॉग करते समय हुई गड़बड़ी की वजह से Search Console, 28 मार्च, 2024 से 2 अप्रैल, 2024 तक Google Images में एएमपी पेजों और वेब स्टोरी की रिपोर्ट जनरेट नहीं कर सका. इस वजह से हो सकता है कि इस अवधि के दौरान आपको Search Console की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, एएमपी पेजों और वेब स्टोरी के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में कमी दिखी हो. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है. इससे क्लिक या इंप्रेशन की असल संख्या में हुए बदलाव के बारे में जानकारी नहीं मिलती.

26 मार्च

डेटा को लॉग करते समय हुई गड़बड़ी की वजह से Search Console, 28 अगस्त, 2023 से 26 मार्च, 2024 तक Google Images में वेब स्टोरी के डेटा की रिपोर्ट जनरेट नहीं कर सका. इस वजह से हो सकता है कि इस अवधि के दौरान आपको Search Console की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, वेब स्टोरी के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में कमी दिखी हो. इस समस्या को ठीक कर दिया गया है. Search Console में डेटा वापस दिखने की वजह से, अब आपको क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, इससे क्लिक या इंप्रेशन की असल संख्या पर कोई असर नहीं पड़ा. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है.

4 मार्च और उसके बाद (Search के नतीजे)

Google Search के नतीजों में, इवेंट के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) दिखाने के तरीके में भी बदलाव किया गया है. इस वजह से, आपकी परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, खोज नतीजों में इवेंट के दिखने के तरीके से जुड़ी मेट्रिक के लिए क्लिक और इंप्रेशन में कमी देखने को मिल सकती है. इसका यह मतलब नहीं है कि ट्रैफ़िक में वाकई गिरावट आई है. हमने सिर्फ़ Search Console की कैटगरी में बदलाव किया है.

9 जनवरी (Search के नतीजे)

Search Console ने, नौकरी के विज्ञापन और ज़्यादा जानकारी वाले पेजों के लिए, इंप्रेशन और क्लिक का आकलन करने और उनकी गिनती करने के तरीके में बदलाव किया है. इस वजह से, नौकरी के विज्ञापन वाले पेजों के लिए, क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. यह बढ़ोतरी, असल में हुई बढ़ोतरी नहीं है. दरअसल, Search Console अब Search में दिखाए जाने वाले नौकरी के विज्ञापनों पर मिलने वाले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या को पहले से ज़्यादा सटीक तरीके से रिकॉर्ड करने लगा है.

2023

30 नवंबर

Google Search अब वीडियो मोड में सिर्फ़ उन पेजों को दिखाता है जहां वीडियो ही पेज का मुख्य कॉन्टेंट होता है. इस वजह से, इंडेक्स किए गए वीडियो वाले पेजों की संख्या में कमी दिख सकती है. आपको Search Console की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, वीडियो को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट, और वीडियो के ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) वाली रिपोर्ट में वीडियो इंप्रेशन की घटी हुई संख्या दिखेगी. हमारी ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में ज़्यादा पढ़ें.

13 सितंबर

Google Search अब डेस्कटॉप डिवाइसों पर, 'कैसे करें' के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजे नहीं दिखा रहा है. इस वजह से, 'कैसे करें' के लिए मिले इंप्रेशन की संख्या में गिरावट दिखेगी. ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में ज़्यादा पढ़ें.

28 अगस्त

डेटा को लॉग करते समय हुई एक गड़बड़ी की वजह से, Search Console, 28 अगस्त, 2023 से 26 मार्च, 2024 तक Google Images में वेब स्टोरी के डेटा की रिपोर्ट जनरेट नहीं कर सका. हालांकि, इससे क्लिक या इंप्रेशन की असल संख्या पर कोई असर नहीं पड़ा. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है.

8 अगस्त

Google Search, HowTo और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के लिए, ज़्यादा बेहतर नतीजे कम दिखा रहा है. अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजे, कुछ ही साइटों के लिए दिखाए जाएंगे. HowTo के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजे, सिर्फ़ डेस्कटॉप डिवाइसों पर दिखाए जाएंगे. इस वजह से, आपको ऐसे नतीजों के लिए मिले इंप्रेशन की संख्या में गिरावट दिखेगी.  ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में ज़्यादा पढ़ें. 

4 से 17 मई

Google Search में किसी गड़बड़ी की वजह से, 4 मई से 17 मई के दौरान वीडियो ट्रैफ़िक में गिरावट आई. हालांकि, अब इस समस्या को ठीक कर दिया गया है.

13 अप्रैल

Google अब Search नतीजों में वीडियो के थंबनेल तभी दिखाता है, जब किसी पेज का मुख्य कॉन्टेंट वीडियो हो. आपको परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, वीडियो को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट, और वीडियो के ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) वाली रिपोर्ट में, खोज नतीजों में वीडियो के दिखने के तरीके से जुड़ी मेट्रिक में बदलाव दिख सकता है. बदलाव के बारे में ज��्यादा जानने के लिए, ब्लॉग पोस्ट पढ़ें.

5 अप्रैल और उसके बाद

Google Search ने खोज नतीजों में, अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजों को दिखाना थोड़ा कम कर दिया है. इस वजह से परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के लिए हुई खोजों के आंकड़ों में कमी दिख सकती है. यह बदलाव जान-बूझकर किया गया है. ध्यान दें कि Google इस बात की गारंटी नहीं देता है कि Search के नतीजों में आपका स्ट्रक्चर्ड डेटा, ज़्यादा बेहतर नतीजों के तौर पर दिखेगा. 

क्रॉल करने से जुड़े आंकड़ों की रिपोर्ट

हाल ही में कोई समस्या नहीं मिली

एएमपी को बेहतर बनाने से जुड़ी रिपोर्ट

हाल ही में कोई समस्या नहीं मिली

ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) की रिपोर्ट

2024

4 जून

कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की रिच रिपोर्ट में इंप्रेशन ओवरले

आपको कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की रिच रिपोर्ट में, इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिखेगी. इसकी वजह यह है कि Search Console, 4 जून से कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की रिच रिपोर्ट के लिए, इमेज और वेब इंप्रेशन, दोनों की गिनती कर रहा है. यह सिर्फ़ रिपोर्ट को दिखाने के तरीके में किया गया बदलाव है. ट्रैफ़िक में कोई असल बढ़ोतरी नहीं हुई है.

15 से 27 मई (प्रॉडक्ट के स्निपेट)

डेटा को लॉग करते समय हुई गड़बड़ी की वजह से Search Console 15 मई, 2024 से 27 मई, 2024 तक, प्रॉडक्ट स्निपेट के डेटा की रिपोर्ट जनरेट नहीं कर सका. इस वजह से हो सकता है कि इस अवधि के दौरान आपको परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, खोज के नतीजों में प्रॉडक्ट के स्निपेट दिखने के चुने गए तरीके के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिखी हो. साथ ही, प्रॉडक्ट स्निपेट के ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) वाली रिपोर्ट में इंप्रेशन ओवरले के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिखी हो. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है. इससे क्लिक या इंप्रेशन की असल संख्या में हुए बदलाव के बारे में जानकारी नहीं मिलती.

Core Web Vitals

हाल ही में कोई समस्या नहीं मिली

पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट

हाल ही में कोई समस्या नहीं मिली

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17040280736674320498
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false